बरदर व पचिरा टीम ने किया रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता खिताब पर कब्जा


प्रेमनगर/ एमसीबी/ सूरजपुर। 
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर अंतर्गत महेशपुर बाजार पारा में आयोजित रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल मैच मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के बरदर व प्रेमनगर महेशपुर जूनियर टीम के बीच खेला गया जिसमें बरदर टीम ने विजेता खिताब पर कब्जा किया वहीं महिला बालिका टीम में पचिरा व प्रेमनगर कोटेया के मध्य खेला गया जिसमें पचिरा की टीम ने खिताब अपने नाम किया।



सूरजपुर जिले के प्रेम नगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम महेशपुर में ग्रामीणों के द्वारा रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका फाईनल मैच मंगलवार की रात में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, खेल प्रेमी ग्रामीणों की उपस्थिति में खेला गया। पुरुष युवा वर्ग में फाइनल मैच मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के बरदर व  सूरजपुर जिले के प्रेम नगर महेशपुर जूनियर टीम के बीच खेला गया जिसमें बरदर कबड्डी टीम के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की विजेता बरदर टीम के खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10000 रुपये नगद व प्रतिक चिन्ह उपविजेता प्रेम नगर महेशपुर जूनियर टीम के खिलाड़ियों को 7000 रुपये नगद व प्रतिक चिन्ह  अतिथियों के हाथों प्रदान कर सम्मानित किया गया।



इसी तरह महिला बालिका टीम में पचीरा एवं प्रेम नगर कोटेया के बीच रोमांचक मैच खेला गया  दोनों ही कबड्डी टीम के खिलाड़ियों ने कबड्डी का रोमांचक मैच प्रस्तुत किया और कब्बडी का बेहतर प्रदर्शन करते हुए सूरजपुर पचिरा महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ियों ने मैच जीत कर प्रथम पुरस्कार 3000 रुपये व प्रतिक चिन्ह एव प्रेम नगर कोटेया टीम के महिला खिलाड़ियों ने उप विजेता का खिताब हासिल कर 1500 रुपये व प्रतिक चिन्ह हासिल किया सभी खिलाड़ियों  का हौसला बढ़ाते हुए अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
बता दें कि  प्रेम नगर क्षेत्र में काफी संख्या में कबड्डी प्रेमी ग्रामीण निवास करते हैं जिन्होंने प्रतियोगिता प्रारंभ होने से लेकर प्रतियोगिता के फाइनल मैच तक कबड्डी का भरपूर आनंद उठाया खेल शुरू होने से पहले ही कबड्डी प्रेमी ग्रामीणों की भीड़ प्रतियोगिता स्थल पर लग जाती थी जिसे देखते हुए अतिथियों ने कहा कि आने वाले समय में और भी व्यापक रूप से ग्रामीणों के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा वहीं अतिथियों ने आयोजक मंडल महेशपुर के ग्रामीणों की खूब प्रशंसा की अतिथियों ने कहा कि ग्रामीणों के प्रयास से ही यह प्रतियोगिता संपन्न हुआ और कबड्डी के खिलाड़ियों को अपने खेल का प्रदर्शन करने के लिए अच्छा अवसर मिला इसके लिए सभी ग्रामीण बधाई के पात्र हैं।
To Top