विकासखंड खड़गवां के ग्राम पंचायत देवाडांड में घटिया निर्माण कार्यों का अंबार लगा हुआ है, हालत यह है कि घटिया निर्माण कार्य के मामले में सरपंच ने अपने मोहल्ले को भी नहीं छोड़ा |
ग्राम पंचायत देवाडांड के उरांव पारा में घुसते ही रिटर्निंग वाल का निर्माण किया गया है, नवनिर्मित रिटर्निंग वॉल पहले से ही झुक गया है जिसे सीमेंट पोल के सहारे रोक कर रखा गया है | ज्यादा बोझ पढ़ने पर रिटर्निंग वॉल गिर भी सकता है |
सेट्रिंग सही तरीके से नहीं किया गया है, जिस वजह से रिटर्निंग वॉल झुक गया है, 40 एमएम गिट्टी का उपयोग किया गया है, 20mm गिट्टी का उपयोग नहीं किया गया है, वाइब्रेटर का उपयोग नहीं किया गया है, जिस वजह से छड़ बाहर से दिख रहा है कुल मिलाकर बहुत ही घटिया किस्म का निर्माण किया गया है |
रिटर्निंग वॉल के दो कदम आगे नाली का निर्माण किया गया है नाली निर्माण गलत जगह पर हुआ है, पानी निकासी का जगह नहीं है इस निर्माण कार्य का कोई औचित्य ही नहीं है, नियम विरुद्ध 30mm एवं 40mm की गिट्टी उपयोग में लाया गया है, कार्य कुशल मिस्त्री के द्वारा कार्य नहीं कराया गया है जिससे नाली निर्माण टेढ़ी मेंढी बन गई है |
दोनों ही निर्माण कार्य में निर्माण कार्य की जानकारी देता सूचना पटल का कोई नाम निशान नहीं है |
नवनिर्मित रिटर्निंग वॉल तकनीकी सहायक रागिनी सिंह के देखरेख में बनवाया गया है, रिटर्निंग वॉल के संबंध में रागिनी सिंह ने बताया सूचना पटेल पहले बनना चाहिए |



