प्राथमिक बालक आश्रम शाला लकरापारा ( खड़गवा ) के बच्चों को गर्म कपड़े (स्वेटर) बांटा गया

 


सोमवार को प्राथमिक बालक आश्रम शाला लकड़ापारा मे अध्ययनरत  125 बच्चों को बढ़ते ठंड को देखते हुए प्राथमिक शाला द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम मे आमंत्रित मुख्य अतिथि  विधायक व छ ग प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल  के हाथों स्वेटर बांटा गया |  कार्यक्रम में अरुणोदय पाण्डेय, रेणुका सिंह, सोनमति उर्रे, रामलाल साहू, रामप्रताप, पवन नेटी के उपस्थिति रहे 

गर्म कपड़े मिलने से बच्चे भी खुश नजर आए,  साथी ही मंत्री जी के सवालों का हाजिर जवाब भी बच्चों ने दिया. प्रसन्न होकर बच्चे को मंत्री जी ने माला पहनाया, बच्चों को  एकाग्र मन से मनलगाकर आध्यापन कार्य करने को कहा |  अतिथियों का स्वागत आयोजक व संस्था के प्रमुख सुजीत कुमार प्रधान पाठक, ए बी ई ओ विजय पाण्डेय,श्रीमान सिंह, विजय सिंह, दिनेश कुमार,जीवन टोप्पो,मंजू लता, ईश्वर साहू, ज्वाला गुप्ता के  साथ   उपस्थित पालकगण,ग्राम के सरपंच व सचिव के द्वारा किया गया.



To Top