चिरमिरी (जितेंद्र मिश्रा)। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में बच्चों में आदान-प्रदान की भावना विकसित करने और खाने की अच्छी आदतें सिखाने के उद्देश्य से प्राथमिक विभाग ने सामूहिक भोज का आयोजन किया। यह कार्यक्रम भारत के विभिन्न राज्यों के पहनावे और उनके व्यंजनों की थीम पर आधारित था।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पॉल उदय अरोंग ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक समरसता, भाईचारे तथा आपस में मिल-बांटकर भोजन करने की भावना का विकास करना है। उन्होंने कहा, विद्यालय एक ऐसा स्थान है जहां बच्चे, चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों, एक परिवार की तरह रहते हैं, पढ़ते हैं और खेलते-कूदते हैं। बच्चों में इसी भाईचारे और अपनेपन को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया है।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा और सीसीए प्रभारी सुश्री कोमल शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस सामूहिक भोज में प्रत्येक कक्षा को एक भारतीय राज्य की थीम दी गई थी।
बच्चों ने अपने-अपने घरों से उसी राज्य के विशेष व्यंजन तैयार करवाए और उन्हें कार्यक्रम में लाए।
इसके बाद, सभी बच्चे कक्षा के अनुसार गोल घेरा बनाकर बैठ गए और एक-दूसरे के लाए हुए भोजन का स्वाद लिया।इसके बाद, विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षिका सुश्री बी. नागवंशी, सुश्री सुमन, सुश्री प्रतिष्ठा त्रिपाठी, श्रीमती सविता और अन्य शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की।





