धान खरीदी का महापर्व मनाया गया, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्र के माध्यम से कृषकों को दिया बधाई संदेश

 



एम. सी. बी. /  खडगवां

 सहकारिता विभाग, सरकारी बैंक एवं सहकारी समिति, कृषि विभाग  एवं ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर  धान खरीदी का महापर्व  मनाया गया | इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने कृषकों को पत्र के माध्यम से संदेश दिया, खरीफ की अच्छी पैदावार के लिए बधाई दिया , 2 वर्ष का बकाया बोनस देने के साथ ही 3100 प्रति क्विंटल के दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की गई, पिछले वर्ष रिकार्ड समय में, रिकॉर्ड कीमत पर, रिकॉर्ड 145 लाख मेट्रिक टन  धान की खरीदी की गई,  किसान भाइयों के खाते में 49000 करोड रुपए की राशि आंतरिक की गई |  कृषि को समृद्ध एवं उन्नत बनाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने ही कृषि बजट में वृद्धि की है |

उपार्जन केंद्रों में माइक्रो एटीएम की सुविधा दिया गया है, जिससे कृषक कृषकों को छोटे-मोटे भुगतान के लिए बैंक का चक्कर नहीं  काटना पड़ता है माइक्रो एटीएम से किसान कृषक 10000 तक अरण कर सकता है |

  कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष  सोनमती उररे, जनपद सदस्य लीलावती नीति,  सूखित लाल अगरिया, धनंजय पांडे, वीरेंद्र सिंह,  कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी, सहकारी बैंक एवं समिति के समस्त कर्मचारी, कृषक उपस्थित रहे



To Top