एमसीबी/15 दिसंबर 2024/
13 दिसंबर 2024 को विष्णुदेव के सुशासन का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान सीएम साय ने मोदी की गारंटी को पूरा करने के साथ ही न्यायप्रिय शासन की अवधारणा पर काम करते हुए सुशासन पर सबसे ज्यादा फोकस किया है |
कलेक्टर सभाकक्ष से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने 01 साल का रिपोर्ट पेश किया*| स्वास्थ्य मंत्री ने सुशासन के 01 साल पूरे होने पर प्रदेश और जिले वासियों को बधाई दी साथ ही सालाना रिपोर्ट के तहत जिले के पत्रकारों को बताया कि मैं छत्तीसगढ़ के जन्मदाता परम श्रद्धेय अटल बिहारी बाचपेयी को आज याद किए बिना नहीं रह सकता हु, 24 साल का छत्तीसगढ़ राज्य अब विशाल अवस्था तक पहुंच चुका है और इन 24 सालों में सुखद बात यह रहा कि लगातार 2003 से 2018 तक भाजपा की सरकार रही है और इस छत्तीसगढ़ को एक बीमारू राज्य, एक गरीब राज्य, शिक्षा में पिछड़ा हुआ राज्य, स्वास्थ्य में पिछड़ा हुए क्षेत्र को उससे निकालकर सर्वांगीण विकास करते हुए 15 सालों में विकास की आधारशिला रखकर एक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का काम हमने किया है। विगत 05 सालों में जो छत्तीसगढ़ के विकास की गति रही वह आप सब के सामने है।
01 साल पहले विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को बहुत सी गारंटियां दी थी उसमें से अधिकांश गारंटियाँ पूरी हो चुकी है, इनमें से सबसे महत्वपूर्ण नारी शसक्तीकरण का एक बहुत बड़ा उदाहरण देश में महतारी वंदन योजना है, जो 70 लाख से ऊपर माताओं, बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए का भुगतान है और अभी तक 600 करोड़ से ऊपर प्रति महीने देते हुए 7000 हजार करोड़ की राशि दिया जा चुका है। छत्तीसगढ़ कृषक बाहुल्य राज्य है, किसानों के बिना छत्तीसगढ़ राज्य के विकास की कल्पना हम नहीं कर सकते है, और किसानों के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो गारंटी दिया था, 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का और दो साल का पिछला किसानों का बकाया बोनस देने का उसमें प्रदेश के 25 लाख किसानों को कृषक उन्नत योजना के माध्यम से 13320 करोड़ रुपए देने का काम सरकार ने किया है साथ ही अटल बिहारी के जयंती अवसर पर 25 दिसंबर को पिछले वर्ष 3800 करोड़ रुपए 12 लाख से ऊपर किसानों को बकाया बोनस देने का भी काम सरकार ने किया है। छत्तीसगढ़ के उन मकान विहीन लोगों के लिए 18 लाख आवास की स्वीकृति सरकार बनने के दूसरे दिन ही कर हमने गारंटियाँ पूरी की है। इसी प्रकार प्रदेश में अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य को पूरा करते हुए तेंदू पत्ता संग्राहकों को 5500 रुपया प्रति मानक बोरा दिया जो वनवासियों को दी गई ।
युवाओं को रोजगार देने की बात करे तो प्रदेश का सबसे बड़ा पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी गई, साथ ही साथ जनजातीय क्षेत्र के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की दिशा में रेल और सड़क व हवाई परियोजनाओं का भी विकास किया गया है। सरगुजा में हवाई यात्रा सोच के परे थी उसे भी हमारी भाजपा की सरकार ने साकार किया है। इसी तरह पर्यटन की दिशा में भी बस्तर में पर्यटन कारीडोर का निर्माण किया जा रहा है वही भरतपुर का टाइगर रिजर्व तोमर पिंगला गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व पार्क देश का तीसरा और छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा पार्क होगा जहां रोजगार सहित सैलानियों के आकर्षक का केंद्र रहेगा। इसके साथ ही 241 करोड़ का रेल प्रोजेक्ट, मनेंद्रगढ़ सामुदायिक अस्पताल 200 बेड में उन्नयन, 100 बिस्तर भरतपुर, जिला अस्पताल का भवन, प्रदेश में अब तक एक साथ 04 मेडिकल कॉलेज, चिरमिरी के लिए अमृत जल मिशन, खड़गवां का हल्टिकलचर कॉलेज, चिरमिरी का कृषि अनुसंधान केंद्र, पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित विभिन्न विकास कार्यों के माध्यम से प्रदेश और जिले का चौमुखी विकास इन 01 सालों में हुआ है जो 01 साल साय सरकार के सुशासन का परिचायक है।



