पोड़ी कालरी के पांच वार्डों के हर गली-मोहल्ले में दी दस्तक
चिरमिरी (जितेंद्र मिश्रा)। अपने विकास के संकल्प के साथ अपने परिवार जनों से मिलने जा रहा हूँ, यह मेरे लिए चुनाव नहीं है। यह कहना है मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक और चिरमिरी नगर पालिक निगम के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल का। उन्होंने कहा, "क्या आप अपने परिवार से मिलने के लिए पहले आमंत्रण भेजते हैं? यह आदत दूसरे दलों में होगी, लेकिन मेरे अंदर नहीं है। मेरा चिरमिरी की जनता से रिश्ता बिल्कुल साफ कागज की तरह है, जिसे सिर्फ मेरा परिवार (जनता) देख सकता है, विपक्षी दलों को देखने के लिए अपनी आँखों की जाँच करवाने की ज़रूरत है।
भगवान जगन्नाथ के दर्शन से चुनाव प्रचार का शुभारंभ
प्रदेशभर में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी बिगुल बज चुका है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत पोड़ी कालरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना से की। इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद प्रत्याशी भी मौजूद रहे।
पूजा-अर्चना के बाद डॉ. जायसवाल ने पदयात्रा निकालकर वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक हर गली-मोहल्ले में जनसंपर्क किया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया और उनकी समस्याएँ सुनीं। कई लोग उन्हें अपने सामने देखकर भावुक हो गए और अपनी परेशानियाँ साझा कीं। वहीं, जनता का अपार समर्थन देखकर खुद डॉ. विनय भी भावुक हो उठे।
जनता के समर्थन से उत्साहित कांग्रेस प्रत्याशी
चुनावी प्रचार के पहले ही दिन जिस तरह जनता का समर्थन देखने को मिला, उसने डॉ. विनय को और अधिक आत्मविश्वास से भर दिया। अब सभी दलों ने चुनावी मैदान में अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ऊँट किस करवट बैठता है और महापौर की कुर्सी किसके हिस्से में जाती है।

