चिरमिरी (जितेंद्र मिश्रा)। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी के मेधावी छात्र निखिल कुमार मेहता ने सीबीएसई द्वारा मंगलवार को जारी 12वीं कक्षा के परिणाम में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
निखिल ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य एवं लेखांकन तथा व्यवसायिक अध्ययन के शिक्षक श्री पॉल उदय अरोंग को दिया है। उन्होंने कहा, श्री पॉल सर ने विषयों के कांसेप्ट को इतनी सरलता और स्पष्टता से समझाया कि विषय बेहद आसान लगने लगा। आज जो परिणाम आया है, वह उनके मार्गदर्शन का ही प्रतिफल है।
इसके साथ ही निखिल ने अर्थशास्त्र के शिक्षक श्री किशन लाल कुमावत, अपने माता-पिता, तथा अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उनका कहना है कि शिक्षकों की मेहनत और माता-पिता के विश्वास ने उन्हें यह मुकाम हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
निखिल के पिता श्रीचंद्र कुमार मेहता एसईसीएल (SECL) में फोरमैन के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं।
भविष्य में निखिल का लक्ष्य चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने का है। वह इस दिशा में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।
विद्यालय प्रबंधन और विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने निखिल को इस सफलता पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


