खड़गवा/एमसीबी (जितेंद्र मिश्रा)। स्नेह और भाईचारे का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व आगामी माह में पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसी अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडांड की गाइड बहनों ने अपने हुनर और प्यार से देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिक भाइयों के लिए सुंदर राखियाँ तैयार की हैं।
विद्यालय की गाइड छात्राएँ जिसमें स्नेहा पांडेय, पीहू रानी, चांदनी, लता, आस्था, दीपा, अनुराधा, सीमा, ज्योति, रानू, नीलम, वसुंधरा, अनुष्का, परी, स्वाधिका, प्रतिमा, दुर्गा, सीमा सिंह, अमृता, सावित्री, रजनी, कृषा, कविता और प्रीति ने अपनी कला और रचनात्मकता से यह राखियाँ तैयार की हैं।इन बच्चों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से यह साबित किया है कि हुनर उम्र का मोहताज नहीं होता, यदि बच्चों को सही दिशा और अवसर मिले तो वे अपनी प्रतिभा से समाज और देश के लिए कुछ अलग कर सकते हैं।विद्यालय की शिक्षिकाएँ श्रीमती अनिता सिंह, श्रीमती सरिता एवं श्रीमती कविता भगत ने तथा प्रधान पाठक श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने इन बच्चों का मार्गदर्शन किया। गाइड बहनों द्वारा बनाई गई राखियाँ राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर के माध्यम से सेना मुख्यालय दिल्ली को भेजी जाएँगी, ताकि दूर सीमाओं पर तैनात सैनिक भाइयों के हाथों में राखी बाँधकर उनका हौसला बढ़ाया जा सके।विद्यालय परिवार ने इस पहल के माध्यम से विद्यार्थियों के हुनर, देशभक्ति और सेवा-भावना को एक नई पहचान दी है।



