पटना /कोरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 124वां एपिसोड रविवार को पटना नगर पंचायत के बूथ क्रमांक 52, वार्ड क्रमांक 10 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में उत्साहपूर्वक सुना गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम में भाजपा पटना मंडल के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर लाल गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सिंह, जिला मीडिया प्रभारी तीरथ राजवाड़े, नपं उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष सुनील सिंह, महामंत्री सत्यम साहू, रितेश सिंह, राकेश गुप्ता सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त वार्ड की पार्षद ज्योति देवांगन, प्रमिला सिंह, निर्मला पोया, अमित सिंह, रमेश प्रसाद पोया तथा सुमन कांत तिवारी जैसे सक्रिय कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही। सभी ने एक साथ बैठकर मन की बात को सुना और प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती और जनसंपर्क को लेकर रणनीतियाँ भी साझा कीं।



