छ. ग. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राखी पूर्णिमा के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खडगवां में इलाज करा रहे महिला मरीजों से राखी बंधवाई, कहा अस्पताल में ईलाज करा रहे महिलाऐ आज राखी का त्यौहार नहीं मना पाए, इसलिए मै उनसे राखी बंधवाने चला आया, रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है, इस दिन अपनी बहनों के बीच जाकर यह पर्व मनाया है और बहनों को विश्वास दिलाया है कि हम उनके साथ हमेशा खड़े हैं |
स्वास्थ्य मंत्री ने महिलाओं को फल की टोकरी, मिठाई एवं शॉल भेंट किया |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्स एवं महिला कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को राखी बांधी |
स्वास्थ्य मंत्री बारी-बारी से सभी मरीजों से मिले एवं उनका हाल-चाल जाना , बीएमओ मनीष प्रताप सिंह को जरूरी निर्देश भी दिए |
इस दौरान बीएमओ मनीष प्रताप सिंह, अरुणोदय पांडे, विजय पांडे, उदित नारायण सिंह, अब्दुल, देवेंद्र शर्मा, ईश्वर साहू, अशोक लोधी, प्रकाश कुशवाहा नीरज केसरवानी, सुभाष, लालू केसरवानी, राजा ट्रेलर, राहुल सिंह एवं ग्रामीण उपस्थित रहे |




