श्री सुखदेव सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


पटना / कोरिया।   श्री सुखदेव सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल NH 43 शिव मंदिर के पास पटना चिरगुड़ा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि विनोद कुमार शर्मा ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया तथा अन्य अतिथि, शिक्षक , छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और प्रभात फेरी निकाली गई।  विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं और नाट्य मंचन प्रस्तुत किए गए, जिनमें आज़ादी के आंदोलन और बलिदान की कहानियों को जीवंत किया गया।


प्रधानाचार्य अशोक कुमार बारगाह ने अपने संबोधन में कहा, “आज का दिन हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। हमें मिलकर देश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाना है।”


मुख्य अतिथि विनोद कुमार शर्मा , विद्यालय के व्यवस्थापक  प्रेम सागर सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने सभी को 15 अगस्त की बधाइयां दी तथा उन्होंने  छात्र-छात्राओं को 15 अगस्त का महत्व बताया और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद किया तथा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।



इस अवसर पर शैक्षणिक और अन्य प्रतियोगिता ( जैसे - राखी मेकिंग, रंगोली ,दिया डेकोरेट , मेहंदी कंपटीशन , फैंसी ड्रेस कंपटीशन थीम राधा - कृष्ण इत्यादि) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।  फैंसी ड्रेस कंपटीशन में कक्षा- 1ली की आराध्या बघेल (राधा) प्रथम स्थान , कक्षा- 2 री के छात्र गौरव रवि (कृष्णा) द्वितीय स्थान ,कक्षा- 2 री की अनन्या (राधा) को तृतीय स्थान,कक्षा-5 वीं की सृष्टि दास को (कृष्णा) तृतीय स्थान को विशेष सराहना मिली।


कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उप प्राचार्य श्रीमती मंजू कुशवाहा, श्रीमती सुमन गुप्ता ,  राजेश प्रजापति , संतलाल नेताम,  दशरथ विश्वकर्मा , श्रीमती निशा पांडे श्रीमती तबस्सुम , कुमारी किरण ब्रिसेन, कुमारी इंद्रावती कुशवाहा , कुमारी रिंकी सारथी, कुमारी विकी कुशवाहा, श्रीमती ज्योति कुशवाहा , श्रीमती ललिता साहू , श्रीमती प्रेमलता राजवाड़े , चित्रनारायण एवं जगनारायण शिक्षक - शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया ।


कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई। विद्यालय परिसर तिरंगे झंडों, रंग-बिरंगी झालरों और गुब्बारों से सजा हुआ था। पूरे समारोह में देशभक्ति और एकता का अद्भुत माहौल छाया रहा।
To Top