स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

 चिरमिरी/एमसीबी (जितेंद्र मिश्रा)। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.के. उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया और सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया। उन्होंने वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया।

 विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें नृत्य, गायन और अन्य कार्यक्रम शामिल थे। राष्ट्रीय पर्व के गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती इंदु पनेरिया अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति सेजेस चिरमिरी थी ।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बबोधन में विधार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के तीनो रंगों की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी 

इस अवसर पर "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक टुकेश्वर पटेल, इस्मीत कौर कोहली और अन्य शिक्षकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

To Top