विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडांड का आकस्मिक अवलोकन

 एमसीबी/खड़गवां (जितेंद्र मिश्रा)। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलविंदर सिंह ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडांड का आकस्मिक अवलोकन किया।


उन्होंने सुबह की प्रार्थना सभा में बच्चों के साथ सम्मिलित होकर दिन की शुरुआत की और विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।


अवलोकन के दौरान उन्होंने विद्यालय के दस्तावेजों, ईको क्लब, बाल संसद, खेलकूद गतिविधियों, मध्याह्न भोजन एवं त्रैमासिक परीक्षा से संबंधित तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा विद्यालय परिवार की सराहना की।

इस अवसर पर प्रधान पाठक शैलेंद्र कुमार मिश्रा, शिक्षिकाएँ श्रीमती सरिता सिंह एवं श्रीमती कविता भगत, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जगत सिंह तथा सफाई कर्मी अलेंद्र बंजारे उपस्थित रहे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने ईको क्लब और बाल संसद के विद्यार्थियों से भी वार्तालाप कर उनकी गतिविधियों की जानकारी ली और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु दिए जा रहे प्रयासों को सराहा।

To Top