चिरमिरी (जितेंद्र मिश्रा)। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि राजू नायक का जन्मदिवस बड़े धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।
जानकारी अनुसार जन्मदिवस के एक दिन पूर्व से ही विधायक प्रतिनिधि राजू नायक के दोस्तों और चाहनेवालों ने चिरमिरी के अलग - अलग स्थानों में जन्मदिवस कार्यक्रम का आयोजन कर रखा था लिहाजा ईश्वर की पूजा अर्चना के बाद उपरोक्त सभी स्थानों में राजू नायक पहुंचे और अपनों के बीच में केक काटकर जन्मदिवस के खुशी का इजहार सबके साथ साझा की। इस दौरान चोलू सेठिया, बबलू शर्मा, गणेश ठाकुर, कार्यालय स्टॉप सुनील, संजय सहित भारी संख्या में पार्षद, एमआईसी,भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और चाहनेवाले मौजूद रहे।

