चिरमिरी में लायंस क्लब वरदान ने मनाया सेवा सप्ताह, महिलाओं और बच्चों को दी स्वास्थ्य शिक्षा स्ट्रेस मैनेजमेंट नाटक, स्लोगन प्रतियोगिता और रैली के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई गई

 चिरमिरी (जितेंद्र मिश्रा)। लायंस क्लब चिरमिरी वरदान, समाजसेवा में अग्रणी संस्था, ने 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह पर कई जनहित गतिविधियों का आयोजन किया। इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय थीम "Mental Health and Well-Being" था। महिलाओं, विद्यार्थियों, नौकरीपेशा नागरिकों, वृद्धजनों और अन्य सभी के लिए विविध कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए गए।


नवाचार के अंतर्गत, कन्या शाला बड़ा बाजार में बालिकाओं द्वारा “स्ट्रेस का जूस” नामक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कराया गया, जिससे बच्चों में तनाव प्रबंधन की समझ विकसित हो सके। सरस्वती शिशु मंदिर, गोदरीपारा के बच्चों ने स्लोगन प्रतियोगिता और रैली आयोजित कर क्षेत्रवासियों को मानसिक स्वास्थ्य स्थिरता के लिए प्रोत्साहित किया।


महिलाओं के लिए "सहेली बनाओ, साथ निभाओ" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त, अस्पताल में फल वितरण, फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार, हेल्थ चेकअप कैंप और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा सप्ताह मनाया गया।

समापन दिवस पर, चिरमिरी की प्रमुख कोयला उत्खनन कंपनी SECL के कर्मचारियों को प्राणायाम, भावनायोग और ध्यान सिखाया गया। साथ ही मनोरंजक खेलों का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उप-क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण सिंह चौहान और साइडिंग मैनेजर वाय. के. मिश्रा की उपस्थिति रही। अतिथियों ने क्लब के इस प्रयास की सराहना की।

क्लब सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही, जिनमें मुनमुन जैन, जिगना जेठवा, अंजू गुप्ता, संतोषी पाण्डेय, अंजना जायसवाल, सुजाता भारद्वाज, ललिता जायसवाल, प्रीति अग्रहरी, सुमन अग्रवाल, स्पिता चक्रवर्ती, आशा गुप्ता, मुक्ता रॉय, पायल ठाकुर, रीना रजक, देवयानी चक्रवर्ती, संध्या केसरवानी, शालिनी सोनी, प्रतिमा डहरिया, शिल्पी श्वेता सिंग, रश्मीत छाबड़ा, भारती गुप्ता, काकुली रॉय, रिया केसरवानी, मीना खटीक, रेखा गुप्ता, नीलम ठाकुर, पिंकी महाराणा, सुनीता सोनी, रजनी प्रजापति, नीता सिंग शामिल हैं।

To Top