11 हाथियों के झुंड ने झोपड़ी में सो रहे पंडो जनजाति के 2 मासूम बच्चों को कुचला, हुई मौत


:नरेश यादव :/ :राजेश कुमार सारथी:

प्रेमनगर /सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रेम नगर ब्लॉक के महेशपुर चितखई पारा स्थित पहाड़ के नीचे हाथियों के हमले में पंडो परिवार के दो मासूम सगे भाई बहन की मौत हो गई जिससे क्षेत्र में मातम पसर गया।


इस संबंध में मेरी जानकारी के अनुसार 10 नवंबर एवं 11 नवंबर की दरमियानी रात करीब 1 बजे 11 की संख्या में पहुंचे हाथियों के दल ने पंडो परिवार जिस झोपडी में 5 बच्चे सो रहे थे उस झोपड़ी को तोड़ते हुए झोपड़ी में सो रहे 12 वर्षीय बालक बिसु पंडो  व 5 वर्षीय बालिका काजल को कुचल दिया जिससे दिनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 बच्चों के साथ उनके माता पिता ने भाग कर अपनी जान बचाई। 


बता दें कि बिखु पंडो अपने परिवार के साथ विगत कई वर्षों से जंगल में झोपड़ी बना कर रह रहा था, घटना दिवस जब हाथियों ने झोपड़ी पर हमला किया तो वह अपनी पत्नी और बच्चों को बाहर निकाल कर भागने लगा लेकिन उसके दोनों बच्चे जिनकी मौत हुई वह गहरी नींद में थे जिन्हें वह बाहर नहीं निकाल पाया और हाथियों ने सूंड में उठाकर उन्हें पटक दिया और पैरों से कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई । हाथियों ने झोपड़ी में रखे अनाज भी खा गए।



घटना की सूचना पर डीएफओ आरआर पैकरा, वन विभाग एसडीओ अनिल सिंह, प्रेमनगर रेंजर रामचंद्र प्रजापति मौके पर पहुंचे और जांच करते हुए बच्चों के दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का दल प्रेम नगर क्षेत्र में पहुंचा है लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सूचना या सलाह पहले से नहीं दी जिस वजह से यह बड़ा हादसा हुआ जिसे लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। बताया जा रहा है कि हाथियों का दल अभी भी उसी जंगल मे विचरण करते हुए डेरा जमाए हुए हैं।
To Top