संतान प्राप्ति व सलामती के लिए श्रद्धालु महिलाओं ने की आँवला वृक्ष की पूजा अर्चना


टना/ बैकुण्ठपुर। आंवला नवमीं के अवसर पर संतान प्राप्ति और उनकी सलामती के लिए श्रद्धालु महिलाओं ने पटना पंचायत भवन के समीप स्थित आंवला वृक्ष  एवं गायत्री मंदिर परिसर में स्थित आंवला वृक्ष, बैकुण्ठपुर प्रेमा बाग स्थित आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की। 


कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को आंवला नवमी मनाई जाती है रविवार को पटना में महिलाओं ने आंवला नवमी के अवसर पर व्रत रखकर आंवला पेड़ की पूजा अर्चना की और शाम को आंवला पेड़ के नीचे बैठकर भोजन किए। व्रती महिलाओं ने बताया कि इस दिन आंवला पेड़ के नीचे बैठकर संतान प्राप्ति और उनकी सलामती के लिए पूजा अर्चना की जाती है और आंवला पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करने का भी चलन है।

To Top