स्वास्थ्य मंत्री ने खड़गवां प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया



खड़गवां/29 दिसंबर 24

रविवार को खड़गवां प्रीमियर लीग 2025 (kPL) का आयोजन खड़गवां जनपद पंचायत मैदान में युवा समिति खड़गवां के द्वारा किया गया |   के.पी.एल. का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हाथों  किया गया। स्वास्थ्य मंत्री  ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात सिक्का उछालकर विधिवत KPL टेनिस बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 

खेल भावना में प्रेम का संचार हो इस परिपेक्ष्य में बैंट से बल्ले का संपर्क कराकर मंत्री महोदय ने बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा। मंच से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खड़गवां का यह ऐसा खेल मैदान है जहां एक साथ तीन पीढ़ी के लोग खेलते है और क्रिकेट का प्रेम वैसे भी लोगों के सर चढ़ कर बोलता है, हर मैच खेल भावना से ही खेलना चाहिए, जीत हार में प्रतिस्पर्धा हो सकती है लेकिन इससे हतोत्साहित होने के बजाय खेल में सुधार कर विजय लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए कड़ी मेहनत लगातार करते रहना चाहिए,  खड़गवां खेल मैदान के सुधार की दिशा में कमेटी और स्थानीय नेताओं से चर्चा कर मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने की बात कही,अंत में सभी खिलाड़ियों  और कमेटी को KPL के आयोजन की बधाई दी।

 KPL टेनिस बाल में टास जीतकर गोदरीपारा इलेवन ने बॉलिंग करने का निर्णय लिया वही बैटिंग के लिए डोमनहोल के ब्लैक कोबरा टीम को आमंत्रित किया। इस अवसर पर  रेणुका सिंह (जिलाध्यक्ष), सोनवती उरें (ज०अध्यक्ष),  लक्ष्मी सुखित लाल अगरिया (सरपंच खड़गवां), परमानंद जायसवाल (वरिष्ट कार्यकर्ता भाजपा), धनंजय पाण्डेय (प्रदेश कार्य समिति सदस्य), अरुणोदय पाण्डेय (जिला मंत्री भाजपा), संजय सिंह (जिला उपाध्यक्ष भाजपा), 

धर्मपाल सिंह (मण्डल अध्यक्ष भाजपा), रामलाल साहू (पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा), तहसीलदार खड़गवां सतीश शेखर मिश्रा, रमेश जायसवाल, सुखित लाल अगरिया, उदितनारायण सिंह, नारायण केशरवानी, हरि सिंह सरपंच दुबछोला, उदित नारायण सिंह सरपंच कटकोना, प्रताप सिंह

(BDC उधनापुर), निरज केशरवानी, कुनाल साहू, गितेश रावत, विरझू अगरिया, धरमजीत (सिंघघत) माखान,  धम्मन , 

रामप्रताप गुप्ता, शशदेवेन्द्र शर्मा  फुलचन्द जाय. शैलेन्द्र गुप्ता (प्रिंस) राहुल विश्वकम, अब्दुल हामिद खान राहुल सिंह, सतेन्द्र नाथ त्रिपाठी, अमन जाय. (लक्की) आशिष गुप्ता सहित खेल प्रेमी और समस्त ग्रामवासी खड़गवां के मौजूद रहे।



To Top