भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है 25 जनवरी 2011 को पहली बार मतदाता दिवस मनाया गया था|
लोकतांत्रिक परंपरा की मर्यादा को बनाए रखना देश में स्वतंत्र तथा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने के लिए विकासखंड खड़गवां में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता शपथ दिलाई गई |
मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने तथा बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने ताकि सत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूर्ण हो सके इसके लिए आज मतदाता शपथ का आयोजन एकलव्य आवासीय विद्यालय पोंडीडीह में हुआ |
निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी का प्रशिक्षण पोंडीडीह में आयोजित था जहां पर सभी को मतदाता शपथ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुपेश बंजारे के द्वारा दिलाई गई, इस अवसर पर विकास पर शिक्षा अधिकारी बलविंदर सिंह, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार पांडे एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य तथा सभी मास्टर ट्रेनर सहित 468 मतदान अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।








