केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त स्टाफ शिव कुमार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई

 चिरमिरी (जितेंद्र मिश्रा)। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में सब-स्टाफ के पद पर कार्यरत श्री शिव कुमार के सेवानिवृत्ति के अवसर पर बीते 28 फरवरी को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री पाल उदय अरोंग ने उन्हें पुष्प हार, पुष्प गुच्छ, श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षिका सुश्री रश्मि शिखा ने बताया कि श्री शिव कुमार ने 1992 में केंद्रीय विद्यालय संगठन में कार्यभार ग्रहण किया था और 32 वर्ष 6 माह तक विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्राचार्य श्रीमती सुजाता भारद्वाज ने श्री शिव कुमार को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, श्री शिव कुमार अपने दायित्व के प्रति सदैव सजग एवं अनुशासित रहे हैं। मेरे कार्यकाल में भी उन्होंने बड़ी लगन और मेहनत से कार्य किया। उनका स्वभाव सहयोगी रहा है, और वे हमेशा जिम्मेदारी के साथ काम करते थे।

इस अवसर पर कई वक्ताओं ने श्री शिव कुमार के समर्पण, अनुशासन और सहृदयता की सराहना की। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उनके सहयोगी स्वभाव और विद्यालय के प्रति उनकी निष्ठा को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि श्री शिव कुमार एक कुशल कर्मचारी होने के साथ-साथ विद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे, जिससे विद्यालय का संचालन सुचारू रूप से होता रहा।

इस दौरान कार्यालय स्टाफ नवीन सैनी और जितेंद्र कुमार मिश्रा ने श्री शिव कुमार को उपहार भेंट कर अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। इसके अलावा, अन्य स्टाफ सदस्यों एवं उनके परिवारजनों ने भी उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।

विद्यालय के प्राचार्य श्री पाल उदय अरोंग ने श्री शिव कुमार को शुभकामनाएँ देते हुए उनके योगदान को यादगार बताया। उन्होंने श्री शिव कुमार की समय पालन की आदत की प्रशंसा की और विद्यालयीन दायित्वों को पूर्ण करने में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही, विदाई समारोह को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के अंत में जब श्री शिव कुमार ने मंच से अपने अनुभव साझा किए, तो माहौल भावुक हो गया। उन्होंने कहा, अगर मुझसे कभी कोई भूल हुई हो, तो मैं क्षमा चाहता हूँ। यह विद्यालय और यहां के लोग हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।

इस आयोजन को सफल बनाने में स्टाफ क्लब प्रभारी श्रीमती अंजू वर्मा, सुश्री दिव्या जैन और विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

To Top