चिरमिरी/एमसीबी (जितेंद्र मिश्रा) राज्य सरकार आमजन को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगर पालिक निगम चिरमिरी के 40 वार्डों में 02 मोबाइल मेडिकल यूनिट बसों का संचालन किया जा रहा है। ये बसें लोगों के द्वार तक पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और नि:शुल्क दवा वितरण जैसी सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सशक्त बनाया जा रहा है। उनकी पहल से मोबाइल मेडिकल यूनिट बसों में अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन बसों में 42 प्रकार की जांच की सुविधा दी जा रही है, जिसमें सी.बी.सी. मशीन से रक्त जांच, एल.एफ.टी., थायराइड, विटामिन बी-12, विटामिन डी-03, यूरिक एसिड सहित अन्य महत्वपूर्ण परीक्षण शामिल हैं।
इसी क्रम में सोमवार को वार्ड क्रमांक- 01 पोड़ी और वार्ड क्रमांक- 38 डोमनहिल फुटबॉल ग्राउंड के पीछे मोबाइल मेडिकल यूनिट बस द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 30 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और 10 मरीजों के लैब टेस्ट किए गए। साथ ही, सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गईं।
स्वास्थ्य सेवाओं के इस सुदृढ़ीकरण में डॉ. किरण किशोर, डॉ. सुमन पाण्डेय, ए.एन.एम. सुनीता कारफारमा, लैब टेक्नीशियन सुशील यादव, फार्मासिस्ट नैन्सी, सुभाष, रोशन सिंह, लैब टेक्नीशियन अलमा एक्का सहित अन्य चिकित्सा कर्मचारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि हर नागरिक को घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस दिशा में मोबाइल मेडिकल यूनिट बसें एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रही हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इन सेवाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में यह निरंतर प्रगति गरीब और जरूरतमंद तबके के लिए एक बड़ी राहत है, जिससे लोगों को अब अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाएं स्वयं उनके दरवाजे तक पहुंच रही हैं।


