हल्दीबाड़ी का दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर बना श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र, जहां भक्तों की मन्नतें होती हैं पूरी

 चिरमिरी (जितेंद्र मिश्रा)। चिरमिरी क्षेत्र के हल्दीबाड़ी-अमानाला में स्थित श्री दक्षिणमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर इन दिनों आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बन चुका है। यहां हर मंगलवार को होने वाले सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़ते हैं।

पिछले एक वर्ष से इस मंदिर में निरंतर भव्य रूप से धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं, जिससे न केवल स्थानीय लोगों की आस्था मजबूत हुई है, बल्कि दूर-दराज़ से भी श्रद्धालु यहां बड़ी संख्या में खिंचे चले आ रहे हैं।


भक्तों का मानना है कि यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने जो मन्नतें यहां मांगी थीं, वे पूरी हुई हैं। यह मंदिर अब केवल पूजा-अर्चना का स्थान नहीं रहा, बल्कि जन-जन की आस्था और विश्वास का प्रतीक बन चुका है।

गौरतलब है कि हर मंगलवार की संध्या जब भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होता है, तो मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र एक अलौकिक ऊर्जा से भर जाता है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष, सचिव, अन्य सदस्यगण एवं श्रद्धालुजन मंदिर में होने वाले आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने में हमेशा प्रयासरत रहते हैं।

To Top