नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रारंभ

मनेन्द्रगढ़ (जितेन्द्र मिश्रा)। जिले के एकमात्र शासकीय कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। 


इस संबंध में कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार महाविद्यालय में वर्तमान में बी.कॉम., बी.ए. और बी.एससी. (गणित एवं विज्ञान समूह) के पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का यह पहला और एकमात्र शासकीय कन्या महाविद्यालय है, जिसकी स्थापना जिले की बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की गई है।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राम किंकर पाण्डेय ने बताया कि बी.ए., बी.एससी. (गणित एवं विज्ञान समूह) और बी.कॉम. में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्राएं संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा अंबिकापुर की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन करने के उपरांत महाविद्यालय में प्रवेश ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं के लिए महाविद्यालय में पंजीयन डेस्क का प्रावधान किया गया है, जहाँ वे आकर अपने चयनित पाठ्यक्रम हेतु पंजीयन करवा सकती हैं। इस हेतु कार्यालय में समुचित सुविधा उपलब्ध है।

आगे उन्होंने कहा कि शहर और गांव सभी क्षेत्रों की छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना महाविद्यालय का लक्ष्य है। वर्तमान में महाविद्यालय का संचालन कन्या छात्रावास, प्रथम तल, रेलवे फाटक के पहले, झगराखण्ड रोड में हो रहा है।

To Top