चिरमिरी/एमसीबी (जितेंद्र मिश्रा)। लायंस क्लब चिरमिरी वरदान के सत्र 2025–26 का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रथम उप प्रांतपाल श्री रिपुदमन पुसरी, गेस्ट ऑफ ऑनर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर. पी. मिरे, शपथ अधिकारी रीजन चेयरपर्सन श्री पवन अग्रवाल, की-नोट स्पीकर जोन चेयरपर्सन श्रीमती मुनमुन जैन एवं विशिष्ट अतिथि पत्रकार श्रीमती रीना वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में समारोह सम्पन्न हुआ।
शपथ अधिकारी द्वारा नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती जिगना जेठवा, सचिव श्रीमती अंजू गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती संतोषी पाण्डेय एवं बीओडी सदस्य श्रीमती मुनमुन जैन व श्रीमती प्रीति अग्रहरि को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस वर्ष क्लब की पाँचवीं वर्षगांठ के अवसर पर क्लब द्वारा पाँच शासकीय विद्यालयों को गोद लिया गया, जिसकी सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों ने भूरि-भूरि सराहना की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यों के बच्चों एवं गोदित विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर सीबीएसई परीक्षा में कक्षा 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों साक्षी अग्रवाल एवं प्रियांश अग्रवाल, तथा मूक-बधिर योग विशेषज्ञ छात्रा वर्षा मिश्रा का मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पदाधिकारियों के साथ-साथ क्लब की सक्रिय सदस्याएँ - सुमन अग्रवाल, पायल ठाकुर, मुक्ता रॉय, स्पिता चक्रवर्ती, देवयानी चक्रवर्ती, रीना रजक, संध्या केसरवानी, डॉ. शालिनी सोनी, भारती गुप्ता, काकुली रॉय, सुनीता सोनी, रिया केसरवानी, मीना खटीक, पिंकी महाराणा, रेखा गुप्ता, अंजना जायसवाल, सुजाता भारद्वाज, ललिता जायसवाल, आशा गुप्ता, प्रतिमा डहरिया, शिल्पी श्वेता सिंह, रश्मीत छाबड़ा, रजनी प्रजापति, नीलम ठाकुर एवं नीता की उपस्थिति रही।



