चिरमिरी (जितेंद्र मिश्रा)। शहर इन दिनों जादू और रहस्य की अनोखी दुनिया में डूबा हुआ है। राजस्थान के जोधपुर से पधारे मशहूर जादूगर परमजीत सिंह उर्फ जादूगर शिवा ने अपने हैरतअंगेज शो से चिरमिरीवासियों को रोमांच और अचरज से भर दिया है। दर्शक उनकी प्रस्तुतियों को देखकर दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं।
जादूगर शिवा के मंच पर एक के बाद एक चौंकाने वाले कारनामे देखने को मिल रहे हैं। शो के दौरान एक दृश्य में एक लड़की को मंच पर खूंखार जानवर में तब्दील होते देखा गया, वहीं दर्शकों के बीच बैठी एक अन्य युवती को मंच में हवा में उड़ते देख सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं। मंच पर एक लड़की को दो हिस्सों में काटकर फिर पुनः जोड़ देना भी दर्शकों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था।सबसे रोमांचक पल तब आया जब एक परछाई ने इच्छाधारी नागिन का रूप ले लिया। इसके अलावा, जादूगर द्वारा अपने मुंह से सैकड़ों ब्लेड-पट्टियाँ निकालना भी दर्शकों के लिए एक अद्भुत अनुभव रहा।
जादूगर शिवा के प्रबंधक मोहम्मद आरिफ ने बताया कि यह शो कुछ सीमित दिनों के लिए है, जिसमें प्रतिदिन नए करतब शामिल किए जा रहे हैं। जादूगर शिवा का यह शो केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि भारतीय पारंपरिक जादू-कला की समृद्ध परंपरा को जीवंत बनाए रखने का एक सराहनीय प्रयास भी है।




