शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनसुख में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व

चिरमिरी (जितेंद्र मिश्रा)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मनसुख में गुरु पूर्णिमा का पर्व अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वगुरु चिरयुवा स्वामी विवेकानंद एवं विद्याप्रदायिनी माँ सरस्वती की पूजा से हुई, जिसे विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलिमा टोप्पो तथा शिक्षकों द्वारा संपन्न किया गया।

इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों का तिलक व पुष्पगुच्छ अर्पित कर पूजन एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री हरिकान्त अग्निहोत्री ने किया। उन्होंने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व महर्षि वेदव्यास के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने वेदों का संकलन किया।

प्राचार्या श्रीमती टोप्पो ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे गुरुओं की शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करें। व्याख्याता श्री केशव प्रसाद साहू, श्री सुनील कुमार चौबे एवं श्री काशी प्रसाद मार्को ने भी गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व को रेखांकित किया।

इस अवसर पर श्रीमती अलमा पन्ना, श्रीमती मनीषा जायसवाल, श्रीमती महेश्वरी आरती सोनकर सहित समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
To Top