"खारून पार" का निर्माण इनसाइड मी ओरिजनल्स बैनर के तले हुआ है, जिसने हाल ही में चर्चित वेब सीरीज़ "सरकारी अफसर" बनाई थी। CGPSC परीक्षा पर आधारित इस वेब सीरीज़ को यूट्यूब पर लाखों व्यूज़ मिले, जिससे मेकर्स की पकड़ और समझ का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
फिल्म की सबसे खास बात है इसकी युवा टीम, जिसमें निर्माता और निर्देशक से लेकर अभिनेता तक सभी नये और प्रतिभाशाली चेहरे हैं। अंबिकापुर के ऋषि श्रीवास्तव, विवेक कुमार, ऋत्विक सिन्हा, निर्देश शर्मा, गरिमा सिंह, और अभिषेक कुमार जैसे युवाओं ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्ममेकिंग को करियर के रूप में चुना। इनका मानना है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा अब बदलाव के दौर में है, और दर्शकों को नए विषयों पर बनी कहानियों की तलाश है।
फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर्स से ही यह साफ हो गया है कि यह सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें कई पेचीदा मोड़, नकारात्मक किरदार, और स्थानीय संवेदनाओं से जुड़ी कहानियां हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है, हालांकि मेकर्स ने इसकी पुष्टि पूरी तरह नहीं की है, जिससे सस्पेंस और गहरा हो गया है।
फिल्म के एक प्रमुख किरदार में नजर आएंगे क्रांति दीक्षित, जो एक ग्रे शेड कैरेक्टर निभा रहे हैं। उनका मानना है कि आज का दर्शक केवल नायक नहीं, बल्कि विलेन के किरदार को भी समझने और सराहने लगा है।
"खारून पार" की शूटिंग रायपुर के महादेव घाट जैसे लोकेशनों पर की गई है, जो फिल्म को एक स्थानीय और रियल टच देती है। यह फिल्म न केवल छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नया प्रयोग है, बल्कि उन युवा कलाकारों और मेकर्स के लिए भी प्रेरणा है, जो पारंपरिक करियर की राह छोड़कर अपनी रचनात्मकता को ज़मीन पर उतारना चाहते हैं।
अब देखना यह होगा कि युवाओं की इस नई सोच और सच्ची लगन से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है। क्या छत्तीसगढ़ का दर्शक इस नई शैली को अपनाएगा? क्या “खारून पार” छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी? इन सवालों का जवाब 12 सितंबर को सिनेमाघरों में मिलेगा।


