पटना/ बैकुण्ठपुर । नगर पंचायत पटना में पीएम आवास योजना की प्रथम स्वीकृति का आदेश पत्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया, अब पटना के विकास की ओर एक नया कदम होगा अध्यक्ष गायत्री सिंह तथा सीएमओ सिकंदर सिदार के अथक प्रयास से लोगों को अब पक्का मकान आवास योजना का लाभ मिलेगा जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी, इस योजना के तहत 2.50 लाख की आर्थिक सहायता तथा समय में काम पूरा होने से 32हजार राशिअतिरिक्त गृह प्रवेश योजना के तहत प्रदान की जाएगी।
नगर पालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 21 हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति दी गई। नगर पालिका अधिकारी सिकंदर सिदार ने पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र सौंपते हुए कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। इस अवसर पर उपस्थित हितग्राहियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी, क्योंकि अब उन्हें अपने स्वयं के पक्के घर का सपना पूरा होता नजर आ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं को मिलता है, जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है और जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं।
स्वीकृति पत्र मिलने के बाद लाभार्थियों ने सरकार और नगर पालिका के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब उन्हें किराए के मकान या अस्थायी झोपड़ी में रहने की मजबूरी से मुक्ति मिलेगी और अपने घर में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिलेगा।

