बैकुण्ठपुर/ कोरिया। केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोनहत विकासखंड के दूरस्थ जनजातीय बहुल ग्राम रजौली, भैंसवार, नगौई, सुंदरपुर, मधौरा, बसेर और बेलिया में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ग्राम विकास योजना (वीडीपी) तैयार की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य गांव-गांव तक पहुंचकर जनजातीय परिवारों को शासन की 25 प्राथमिक योजनाओं से जोड़ना और उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाना है।अभियान के अंतर्गत ग्रामों में ट्रांजेक्ट वॉक किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया। इस दौरान नज़री नक्शा तैयार कर ग्राम विकास की दिशा तय की जा रही है। ग्रामीणों को सेवा, संकल्प और समर्पण की भावना के साथ वर्ष 2030 तक अपने गांव को विकसित बनाने की शपथ भी दिलाई गई।
इन गतिविधियों में आदि साथी और आदि सहयोगी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। साथ ही, ग्राम स्तरीय समिति, कर्मयोगी, कर्मसाथी, विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स और ग्रामीणजन भी मिलकर ग्राम विकास विज़न प्लान तैयार कर रहे हैं। ट्रांजेक्ट वॉक के दौरान ग्रामीणों की व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं को सुना गया और उन्हें ग्राम विज़न प्लान में शामिल किया गया।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम विकास केवल शासन के प्रयासों से नहीं, बल्कि ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता से ही संभव है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़कर अपने गांवों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया।


