बैकुण्ठपुर/ कोरिया। कलेक्टर श्रीमती चन्दन संजय त्रिपाठी ने आज समय-सीमा की बैठक में विभागीय अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की। इस दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों पर असंतोष जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
कलेक्टर ने सड़कों पर आवारा मवेशियों की बढ़ती समस्या पर नाराजगी व्यक्त की और जनपद पंचायत के सीईओ, नगरीय निकायों एवं पशुपालन विभाग को तत्काल मुहिम चलाकर मवेशियों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैकुण्ठपुर और शिवपुर चरचा नगर पालिक परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि लचर सफाई व्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी वार्डों का नियमित निरीक्षण कर प्रत्येक दिन सड़क और नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाए। केवल प्रमुख स्थानों की सफाई पर्याप्त नहीं है, बल्कि हर वार्ड में कचरा उठाव और स्वच्छता बनी रहे, यह ध्यान रखा जाए।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को फील्ड विजिट कर योजनाओं का मुआयना करने और वास्तविक हितग्राहियों तक लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने आदि कर्मयोगी अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि जिले के 154 ग्रामों में संचालित योजनाओं से छूटे जनजाति परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ना प्राथमिकता है।
धान उपार्जन व्यवस्था पर कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए कृषक पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 है। इस बार एकीकृत किसान पोर्टल के साथ-साथ भारत सरकार के एग्रीस्टेक पोर्टल में भी पंजीयन अनिवार्य किया गया है। समितियों और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी किसानों का पंजीयन प्राथमिकता से कराया जाए ताकि कोई भी कृषक समर्थन मूल्य पर धान बेचने से वंचित न रहे।
बैठक में कलेक्टर ने पीएम पोर्टल और जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायतों और समस्याओं का समाधान निर्धारित समय-सीमा में हर हाल में किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आज के जनदर्शन में करीब 40 आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या, शिकायत व मांग से सम्बंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को बारीकी से पढ़े बल्कि आमजनों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
समय सीमा की बैठक जिला वन मण्डलाधिकारी श्री चंद्रशेखर शंकर सिंह परदेशी, जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, श्री डी.डी.मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती दीपिका नेताम, एसडीएम श्री उमेश पटेल, श्री राकेश साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

