पटना में बिना लाइसेंस धान खरीदी का भंडाफोड़, 40 बोरी धान जब्त, गायत्री मंदिर चौक स्थित प्रदीप साहू की दुकान पर कार्रवाई, गोदान सील

पटना/ कोरिया। धान उपार्जन प्रणाली को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही सतत निगरानी के बीच पटना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। ग्राम पटना के गायत्री मंदिर चौक में स्थित प्रदीप साहू की दुकान में बिना लाइसेंस अवैध रूप से धान खरीदी की जा रही थी। सूचना मिलने पर पहुँची जांच टीम ने मौके से 40 बोरी धान जब्त किया।


अधिकारियों ने अवैध खरीदी की पुष्टि होने पर दुकान में रखे गोदान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। टीम द्वारा दुकान संचालक से आवश्यक दस्तावेजों की मांग की गई, परंतु वैध लाइसेंस और खरीदी संबंधी रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किए जा सके।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जिले में धान खरीदी को सुव्यवस्थित रखने तथा किसानों के हितों की रक्षा के लिए अवैध धान खरीदी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अनधिकृत खरीदी-फरोख्त में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।इस कार्रवाई से क्षेत्र में संदेश गया है कि उपार्जन व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने किसानों से भी अपील की है कि वे अपना धान केवल वैध उपार्जन केंद्रों में ही बेचें।

To Top