पटना/ कोरिया। बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को श्री सुखदेव सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल पटना व एसएसडीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल पटना में आनंद मेला व संस्क्रुतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए डायरेक्टर प्रेम सागर सिंह ने बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा, इस अवसर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए स्कूल प्रांगण में बच्चों के द्वारा आनंद मेला का आयोजन कर फूड स्टाल, साइंस प्रोजेक्ट प्रदर्शनी लगाया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा।


