विधायक एवं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने 01 साल में निभाया अपना चुनावी वायदा।* *अब चिरमिरी से जिला मुख्यालय की दूरी कम होगी, 17.4 किमी0 का टेंडर हुआ जारी।* *हमने जो कहा है कर के दिखाया है - विधायक श्याम बिहारी जायसवाल।*

 

MCB/चिरमिरी/

 नगर पालिक निगम चिरमिरी से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण चैनपुर साजा पहाड़ चिरमिरी मार्ग के चौड़ीकरण और उन्नयन की बहुप्रतीक्षित मांग  बहुत जल्दी ही पूरा होने वाला है। स्थानीय विधायक व साय केबिनेट में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में चिरमिरी और जिला मुख्यालय की दूरी कम करने की बात कही थी,  विधायक  ने साय सरकार के गठन के बाद से चैनपुर साजा पहाड़ चिरमिरी मार्ग की दिशा में काम करना शुरू कर दिया था।

 श्याम बिहारी जायसवाल ने चुनावी वायदे को महज 01 साल के भीतर ही पूरा कर सुगम और सुरक्षित आवागमन की सौगात दे दी ,  कांग्रेस कार्यकाल में इस बड़ी मांग को अनदेखा करते हुए अधूरा छोड़ दिया गया था।


*कब हुआ टेंडर आमंत्रण?*


दरअसल 15 जनवरी 2025 को  प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग, निर्माण भवन रायपुर से  उक्त मार्ग के चौड़ीकरण का टेंडर जारी हुआ है जिसमें निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05.02.2025 है और कार्य की अवधि 12 महीने की है। जानकारी के अनुसार  चैनपुर साजा पहाड़ चिरमिरी की लंबाई जिसका चौड़ीकरण और उन्नयन होना है उसकी लंबाई 17.4 किलोमीटर है और A क्लास  निविदाकारों से निविदा आमंत्रित किया गया है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2025 और खोलने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है जिसकी लागत 33 करोड़ 25 लाख रुपए है।

* विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहां*

प्रदेश के सबसे सक्रिय विधायकों में एक मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक और साय केबिनेट में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि वायदे करना एक बात है और निभाना एक बात है, आज 06 साल से चली आ रही मांग पूरी हो रही है, पहले भी  नेता ने वायदे किए थे किंतु क्या हुआ आप सब के सामने है और हमने अपने चुनावी भाषण, घोषणा पत्र में कहा था कि चिरमिरी से जिला मुख्यालय की दूरी कम करने के लिए सड़क का चौड़ीकरण और उन्नयन कराऊंगा और टेंडर लग चुका है, एक साल में ठेकेदार को काम पूरा करके देना है इसके बाद सुगम आवागमन का लाभ सभी को मिलेगा। मैने अपना किया वायदा पूरा किया।

* जनता ने कहा,- "हमें भरोसा है आप पर"

विभिन्न समस्याओं से जूझती चिरमिरी को अब लगने लगा है कि अब नहीं तो कभी नहीं, इसी को ध्यान में रखते हुए चैनपुर साजा पहाड़ चिरमिरी मार्ग के टेंडर लगने की सूचना उन तक पहुंची तो शहरवासियों में एक उम्मीद जगी कि बीते 01 साल से चाहे रेल्वे की बात हो, हर घर जल की बात हो शिक्षा की बात हो या फिर अस्पताल की, अच्छा ही अच्छा सुनने को मिल रहा है यही वजह है कि नगर वासियों ने एक स्वर में कहा अभी नहीं तो कभी नहीं और क्षेत्रीय विधायक को सभी ने धन्यवाद दिया।



To Top